कुदरत

ज़िंदगी के सफ़र में यक से, अजनबी टकराते हैं

धीरे-धीरे दिल के क़रीब आ, अज़ीज़ बन जाते हैं।

बातों-मुलाक़ातों से शुरू, सारी दुनिया हो जाते है

हर ख़ुशी-ग़म में, उसे यूँही सब राबता कराते हैं।

https://ae-pal.com

अज़ीज़ इतना कि उसके सिवा वजूद मंज़ूर नहीं

उसे भी दुनिया में कोई और शख़्स क़बूल नहीं।

अचानक वक़्त अपना कड़वा खेल, खेल जाता है

मामला कुछ नहीं और वो बीच रास्ता छोड़ जाता है।

इंसान है, सो खोना-पाना, मिलना-बिछड़ना क़बूल करता है

दर्द दिल में लिए, इसे ही क़ुदरत का उसूल मान लेता है।

6 thoughts on “कुदरत

Add yours

Leave a reply to Anonymous Cancel reply

Blog at WordPress.com.

Up ↑