सपनों का खाता

बचपन में एक सपनों का खाता खोला
जिसमें एक-एक कर सपनों को जोड़ा।
कुछ सपनों की आवृति जमा करी थी
कुछ सपनों का संचित खाता भी खोला।

सपनों को जमा करना भी एक सपना था
एक-एक को मेहनत से रखना अपना सा था
कुछ सपने जिम्मेदारी का सुखद एहसास भरे
कोई एक दो सपना वज़ूद से बढ़कर रखा था।
https://ae-pal.com/
अचानक से सपनों के बैंक से संदेश आया
खाता बंद होने की धमकी का फरमान सुनाया
सपनों की किताब लेकर ,मैं झटपट हाजिर था
बैंक लिपिक ने फिर मुझे कुछ यूँ समझाया।

गर तुम ऐसे ही, केवल सपने जमा करते जाओगे
सपन-निकासी का न कोई उपाय अपनाओगे
फिर सपनों का खाता बंद करना होगा मजबूरीवश
मरते सपनों का अंत तुम अपनी आँखों से देखोगे।
https://ae-pal.com/
यह सब सुन कर, मैं थोड़ा सा घबराया
सारी उम्र को बस जोड़ने में ही बिसराया
अब मैं कुछ सपनों संग,जीना सीख रहा
और जीवन को सपनों के रंगों से सजाया।
अपर्णा शर्मा
Nov. 14th,25

2 thoughts on “सपनों का खाता

Add yours

Leave a reply to Aparna Sharma Cancel reply

Blog at WordPress.com.

Up ↑