लकीरें

मैं बहता नीर
कहते फकीर
एक दम फक्कड़
जानू न लकीर।

रोंद दिए रास्ते
तोड़े झूठे वास्ते
नए मार्ग पर
चले हँसते हँसाते
https://ae-pal.com/
लकीर पड़ी रही
ठोकरे खा रही
क्षीर सी जिंदगी
लुत्फ उठा रही।

जो लकीर से बंधे
हाल फकीर से कसे
अक्ल पर पत्थर डाल
वहीं पत्थर घिस रहे।
https://ae-pal.com/
उठो! अपने को पहचानो
अपनी शक्ति को आजमालो
अंतरंगी सी इन लकीरों में
सुनहरी तकदीर सजालो।
अपर्णा शर्मा
Jan.5th,24

4 thoughts on “लकीरें

Add yours

Leave a reply to gaursamarth Cancel reply

Blog at WordPress.com.

Up ↑