संस्कार के वाहक सदा रहे हैं कुटुंब
और गुरुओं ने दी जीवन की पहचान
सम्पूर्ण ज्ञान पुस्तक में ही रह जाता
गर गुरु न कराते हमें इसका भान।
https://ae-pal.com/
शिशु रुप में जन्म लेकर बालक
शिशु बुद्धि से पूरा कर जाता जीवन
नहीं सीख पाता वो सांसारिकता
गर गुरु न बनाते शिशुओ को इंसान।
विद्या से ही पाते बालक ज्ञानार्जन
और संग में करते चरित्र निर्माण
सही गुरु के सानिध्य से ही बालक पाते
धनोपार्जन का, इस जग में, अनुपम सम्मान।
https://ae-pal.com/
शिक्षा में घुमक्कड़ी भी होता है एक प्रकार
देश विदेश का ज्ञान कराए बिना किसी तकरार
समूह में कार्य करना सीख जाते ऐसे ही बालक
और पाते एतिहासिक और भौगोलिक ज्ञान का भंडार।
https://ae-pal.com/
गुरु का बखान शब्दों में कभी नहीं हो सकता
समाज और संस्कृति से शिक्षक का महत्व झलकता
यदि हमारे जीवन में निस्वार्थी गुरुजन न होते
जीवन शायद सभी का कोरा कागज ही रह जाता।
अपर्णा शर्मा
Sept.6th, 23

उत्तम रचना।
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLike