Women’s day



हे नारी ,आश्रितों सा जीवन त्यागो
जागो,उठो,आलम्बन को गले लगाओ
पतझड़ से वीराने,शुष्क जीवन में,
अर्थ,लाभ के पुष्पों सा बसंत महकाओ

पढ़ लिख कर,घर खूब संवारा तुमने,
अब सुन्दर समाज संवार,सजाओं
उठो! हे परिवार की सुघड़ नारी,
सब को स्व-आलम्बन का अर्थ बताओ
https://ae-pal.com/
परिवार को,संस्कारों की,पोथी पढ़ा
सत्य से भरा,उन्नति पथ दिखाया है
जागो!हे परिवार की योग्य नारी,
अब अर्थ का मार्ग भी दिख लाओ

सुघड़,संस्कारी,योग्य हर गुण तुम में
अब शर्म में ,न समय तुम गवांओ
उठो! हे भारत की सबल, कर्मठ नारी,
अब यह सदी तुम अपने नाम करो

4 thoughts on “Women’s day

Add yours

Leave a comment

Blog at WordPress.com.

Up ↑