देखो! आया क्रिसमस का त्योहार
सर्दी में करता, खूब ऊर्जा का संचार।
सैंटा आता, अपने रथ पर, होके सवार
बच्चों को देता,सुन्दर,प्यारे-प्यारे उपहार।
https://ae-pal.com
पर्व पर सबकी मुरादें पूरी करने
सोई भावना को दिल में जगाने।
सबमें जीने की चाह जगाता है
सबको ही आशावान बनाता है।
आगत साल की नई सी खुशराह दिखाता है
क्रिसमस बेरंग जीवन को सुर्ख रंग जाता है।

अच्छा लिखा त्यौहार पर, ऊर्जा का संचार करती कविता।
LikeLiked by 1 person
हार्दिक आभार 🙏
LikeLike