उम्र क्यों बिला वज़ह मजबूर कर रही
ज़िंदगी सदा से जीने की वज़ह दे रही।
उम्र जब देखो पाबंदी की बात करती है
ज़िंदगी वहीं पुरजोश जीना सिखाती है।
यूँ न समझ, ए उम्र! के रुकावटें न थी रास्ते में
फिक्र को, तमाम कर गई ज़िंदगी अपनी हस्ती में।
जब अपना अक्स देखती है उम्र आईने में
उम्र शरमा जाती है, ज़िंदगी के मुस्कराने पे।

Umr, achha vishay aur Naya nazariya 👍🏻👍🏻👌🏻👌🏻👌🏻
LikeLiked by 1 person
हार्दिक आभार 💖
LikeLike
क्या बात, उम्र को भी आईना दिखा दिया।
LikeLiked by 1 person
हार्दिक आभार 🙏
LikeLike