वो जब हम को छोड़ गए
यादें सब यहीं छोड़ गए
खाली खाली इस मन में
अफ़साने बन कर चले गए।
https://ae-pal.com/
सूनी डगर से जब निकलो
हर रस्ता उनकी बात कहे
उन बिन,उनकी बातों को
बिन बतयाए चले गए।
दिन को काटे, रात को जागे
वक़्त ठिठका सा वहीं खड़ा
कोई न पूछे? कैसे बीत रही
अनजाने बन वो चले गए।
https://ae-pal.com/
विस्मृतियों के वृक्ष उगा कर
अमरबेल सी यादें उलझा कर
पक्षियों के कलरव मधुर रस में
क्रंदन करता सब छोड़ गए।
अपर्णा शर्मा
May 30th,25

Leave a comment