कक्षा में गहन सन्नाटा छा गया
छात्रों का चेहरा सफेद हो गया
सुनकर इस अतिथि का नाम
घबराहट का माहौल हो गया।
https://ae-pal.com/
सारी शैतानियाँ रफ़ू चक्कर हो रही
पाठ्यक्रम पूर्ण हो, रणनीति बन रही
एक दूजे को सहयोग की भावना के साथ
छात्रों में अतिथि सत्कार की बैठकें हो रही।
अतिथि आगमन की तिथि निर्धारित है
एक माह तक विश्राम का एलान है
प्रत्येक तिथि पर भिन्न भिन्न है कार्यक्रम
सभी को सफल बनाने की योजना है।
https://ae-pal.com/
हँसी, ठिठोली से दिन थे गुजार रहे
विद्यालय में जिंदगी को खूब जी रहे
परीक्षा नाम के इस खूंखार अतिथि से
मस्तमौला छात्र भी अब संजीदा हो रहे।
अपर्णा शर्मा
Jan.12th,24

अति सुंदर रचना , हर एक के जीवन में खूब आया ये अन चाहा अतिथि।
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLike