बचपन

कभी सोचता हूँ कि सबसे खूबसूरत पड़ाव है बचपन
हर सन्तान के लिए सबसे खूबसूरत आशिर्वाद है बचपन
https://ae-pal.com/
उम्र के किसी भी चरण में जब थक जाती है जिंदगी
खुल कर फिर हँसाता है,वहीं दिल में छुपा हुआ बचपन।
अपर्णा शर्मा
Nov.25th, 25

आस

काश में जो छिपी रहती है थोड़ी सी आस
https://ae-pal.com/
वहीं बार बार जगाती है जीवन में विश्वास।
अपर्णा शर्मा
Nov.18th,25

खुमार

जिन लोगों पर नाज़ था कभी
नशे से चढ़े थे रिश्ते जो कभी।
https://ae-pal.com/
गुबार था या वहम था मन का
नशा न रहा पर खुमार था अभी।
अपर्णा शर्मा
Nov. 11th,25

Blog at WordPress.com.

Up ↑