आँसू

आँसू भी रखते हैं,अपने और पराए की, बारीकी से परख।
https://ae-pal.com/
कहाँ रुकना है और कहाँ बह जाना है, तोड़ कर हर बाँध।
अपर्णा शर्मा
Oct.28th,25

रौनके

दिलों में लेकर हज़ारों शिकायतें
और दिलों में भर कर स्याह अंधेरे।
https://ae-pal.com/
मना भी लिया ग़र, ये त्योहार रोशनी का
तो इतना बतादो कहां से लाओगे रौनके?
अपर्णा शर्मा
Oct.21st,25

रिश्तों में कुछ तो है

हैरान है आज शायर,कि रिश्तों में कुछ तो है,जो पिघलता है
बहुत कुछ बाकी है दरमियाँ उनके, कि वो नाराजगी को तरसता है।
https://ae-pal.com/
कोशिशे हज़ारों, हजार करली कि अब कोई वास्ता न रहे
बात,मुलाकात अब बेशक नहीं, पर रिश्तों में आज भी तरलता है।
अपर्णा शर्मा
Oct.14th,25

Blog at WordPress.com.

Up ↑