आत्मिक प्रेम

शिकवे,शिकायत हो,जब धूमिल
अधरों पर,स्मिता हो जब,सात्विक।
https://ae-pal.com/
मौन की हो, जब,अनवरत वार्ता
यहीं रुप है प्रेम का, तब आत्मिक।
अपर्णा शर्मा
Dec.3rd,24

खुशी

खुशियों की चाह में जोड़ ली दुनिया भर की वस्तुएँ
सुख को खोजा तो खाली मिले हर किसी के बटुएँ।
https://ae-pal.com/
किसी ने भौतिकता को सुख समझने की भूल कर दी
किसी ने खुशियाँ बाँट कर, कमा ली सुख की दुआएं।
अपर्णा शर्मा
Nov.26th,24

पुरुष होना…

उसे समझदार कह कर
छीन लिया उस से
दुलार, खिलौने और बचपन.

फिर समझदार कहा
दूर हो गया उस से
जिद,बेबाकी और अल्हड़पन.

समझदार होते ही
लिपट गई उस से
जिम्मेदारियां और खालीपन.
अपर्णा शर्मा
Nov.19th,24

(अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर)

Blog at WordPress.com.

Up ↑