प्रेम, प्रीत में ऐसी डूबी
समय चक्र को थी भूली
प्रीति की अचल इच्छा में
जीवन की राह थी बदली।
https://ae-pal.com/
प्रेम की अमिट छाप लिए
विरह वेदना मन में लिए
विरह में यादों की बरसातें
प्रिय का हर क्षण ख़्याल लिए।
विरह से और गहराता प्रेम
चहुँ ओर छाया रहता प्रेम
भरमाया सा खोया सा मन
प्रतीक्षा में अब बढ़ता प्रेम।
https://ae-pal.com/
विरह आंगन बैठी,राह तके
प्रेम की बाती रोज ही जले
पूर्ण प्रेम की प्रतीक्षा में ही
राधा, उर्मिला सी दशा सहे।
अपर्णा शर्मा
Sept.27th,24
बाकी सब बेमानी
सब खेल यहाँ, बातों के आकर्षण का
सम्मान से मिली अपनी स्वीकार्यता का
दिमाग फिर अस्थिर सा,डोले,डोले रहता है
अदने से दिल के आगे,बाकी सब बेमानी लगता है।
https://ae-pal.com/
जिस दिन अस्वीकार किया इस दुनिया ने
सच में विश्वास नहीं रहता इस दुनिया में
दिल असीम दुख के सागर में डूबा डूबा रहता है
तब दिमाग ही काम करे, बाकी सब बेमानी लगता है।
स्वीकार,अस्वीकार दो पलड़े जीवन के
कभी एक झुके, कभी दूजा हल्कापन आए
दिल, दिमाग के तराजू में तुलते रहते हैं
बातों के आगे, भावों का भाव बेमानी है।
https://ae-pal.com/
जाने कितने रिश्ते, धागे जैसे उलझ रहे
सुलझे ग़र, और रिश्ते भी बिगड़ रहे।
कुबूल है या नहीं सोचे बिन, जीवन में बढ़ते रहते हैं
रिश्तों के आगे,बातों का चुभना ,लगता सब बेमानी है।
अपर्णा शर्मा
Sept.20th,24
दिल में बसे शहर
शांत पड़े गहरे पोखर में आज हलचल मचती रही
यादों की कंकरी,पुरजोर आज शोर करती रही
जिन यादों को झील सा शांत समझ लिया था अपर्णा
उन यादों के बवंडर में ख़्यालों की सुनामी उठती रही।
https://ae-pal.com/
समय के साथ न जाने कब डगर बदलती रही
इसीके साथ मेरा जुनून और चाहत बदलती रही
जहन में शहर आज भी उसी जवानी में है
न जाने क्यूँ कर ये ख़्याल जीती रही।
https://ae-pal.com/
कभी शहर छूटने और जुड़ने की फिक्र न रही
छूटने की गमी,मिलने की खुशी की पैमाइश न रही
आज भी शहर का बसंत दिल में बसा है
छूटे हुए मोड़ देखने की कभी ख्वाहिश न रही।
https://ae-pal.com/
ख़्यालों के चौराहों की हर गली आबाद रही
ख्वाबों के नुक्कड़ पर टपरी भी गुलजार रही
अपने अंदाज में आज भी यादों को संजोए हुए
हर बात दिल ही दिल में क्यूं बात करती रही।
अपर्णा शर्मा Sept. 13th,24
