सार साल का

बरसो से, साल दर साल जहाज में सवार होते रहे
न जाने कितने ही, वादों के जहाजो को उड़ाते रहे।

कई दफा ये, कागज़ी वादों के जहाज, फटते रहे
कई दफा ये जहाज,वादे समेत धूल फांकते रहे।
https://ae-pal.com/
कभी-कभी अपने को, वादों का सरताज मानते हुए
सावधानी से जान को कुर्बान होने से बचाते रहे।

हवाई किले के साथ-साथ, जहाज भी  हवा हवाई उड़ाए
हकीकत से परे,फ़साना सच तक के सपने फिर देख आए।
https://ae-pal.com/
बचे साल के कुछ दिनों में साल का नफा नुकसान माप कर
फिर, नए साल के जहाज को फिर नए वादों से सजा रहे।
अपर्णा शर्मा
Dec.27th,24

मानव

पंचतत्व से बना शरीर, ऐसा ही ,सुनता आया 
भूमि,अग्नि,गगन,वायु और जल से बनता आया।
https://ae-pal.com/
कोमल प्रकृति से निर्मित हो,क्षण भंगुर सी,होती जब काया
सौम्य सी काया में, फिर प्रस्तर ह्रदय क्यूं कर आया?
अपर्णा शर्मा
Dec.24th,24

तस्वीर*

होश संभालते ही, कुछ तस्वीरें बनी जेहन में
जिनमें रचा,पहाड़,झरने और चिड़िया बना मैं।

थोड़ी सी ज़मी, जहाँ बैठ कर रास्ते देख लूँ
थोड़ा सा आसमाँ,अपनी मंजिल ढूँढ लूँ।
https://ae-pal.com/
आसान सी सफर-ए-तस्वीर रखी दिल में
कठिन रही डगर-ए-तकदीर असल में।

लगातार मंजिल को उठते रहे कदम
घुमावदार रास्ते थकाते रहे कदम दर कदम।
https://ae-pal.com/
आसमाँ की ऊँचाई पर,मंजिल कर रही इंतजार
झुका और,चल दिया खड़ी सीधी चढ़ाई पर।

बस यहीं एक रास्ता लगा,जिंदगी के सफर का
सोचा मिली ग़र मंजिल,छू लूँगा दामन आसमाँ का।
अपर्णा शर्मा
Dec.20th,24

Blog at WordPress.com.

Up ↑