सुन री सखी!
बात करे कुछ,इधर-उधर की.
छुट्टी कर के,सब तामझाम की
मेरी अपनी, कुछ, तेरी अपनी
आ! बात करे कुछ मन की।
https://ae-pal.com/
सुन री सखी!
बात करे सुख और दुख की
शूल सी चुभती, असह्य पीड़ा की
कुछ तीखी, कुछ मीठी-मीठी
आ! बात करे कुछ मन की।
सुन री सखी!
जो बात सबसे कह न सकी
जो बात पराई कर न सकी
अपनेपन के आस में डूबी
आ बात करे कुछ अपनी सी।
https://ae-pal.com/
सुन री सखी!
हल्के-फुल्के मनभावन किस्से
उठा-पटक के अनसुलझे हिस्से
सच्ची-झूठी मनगढंत सी गप्पे
आ बात करें लफ्फाजी की।
अपर्णा शर्मा
Jan.10th, 25
