जब अंतस तक गहराता तम,वाह्य परिवेश में छा जाए.
चहुँ ओर विषाद से घिरा मन,अस्तित्व को लील जाए.
आस बंधा कर,अपने मार्ग के अवरोधों को दुनिया गिनाए.
भीतर-भीतर दुनिया के ये कथ्य,अस्तित्व पर भीतरघात कर जाए.
https://ae-pal.com/
डूबे से अंतःकरण में, जब पुकार उठे स्वयं के नाम की.
दूर एकांत में जरूर सुनो,तब बात अपने मान-सम्मान की.
स्वयं से वार्ता, चिंता सब हर कर, चिंता धुंधली कर देती है.
चित्त में विश्वास की,ढीली होती जड़ों को,फिर से कस देती है.
https://ae-pal.com/
तब विश्वास से भर कर, दुनिया की नए सिरे से परिगणना होती है.
अवरोधित जीवन यात्रा में,नए मार्ग की नई शुरुआत होती है.
अपर्णा शर्मा 12.5 23
