जीवन में कागज

कश्ती बना तैरा दी बारिश में
तब जाना कागज को जीवन में
नित नए नए खेल जुड़ते गए
खूब जहाज उड़ाए नील गगन में।
जीवन में कागज का आगाज हुआ।
https://ae-pal.com/
अंजुरी में खिली कलिया कागज की
खुशबू महके जिनमें बचपन की
चोर,सिपाही,राजा,वजीर की पर्चियां
छुपी खट्टी-मीठी लड़ाई अपनेपन की।
जीवन में कागज का उन्नयन हुआ।

खेलों की पर्चियां पाती रूप में आई
कागज का रुप धर प्रेम ऋतु आई
धीरे-धीरे पाती जीवन में बनी दस्तावेज
एक अदद रोजगार की भागदौड़ आई ।
जीवन में कागज श्रंगार हुआ ।
https://ae-pal.com/
आहिस्ते से आगाज हुआ पीली चिट्ठी का
हरा हरा सब दिखा,हाथ में कागज आया हरा
तब फिर कागज वसीयत में तब्दील हुआ
अचानक अश्रु दे गया वो कागज कोना कटा।
जीवन कागज में अंकित हुआ।
अपर्णा शर्मा

June 30th, 23

Blog at WordPress.com.

Up ↑