जब तलक, रखे था वो,अपना सादा मिजाज
छला जाता रहा,वो, हर वक़्त, हर एहसास।
https://ae-pal.com/
सीख लेता गर वो,ज़माने की जरा भी होशियारी
जिंदगी में आ जाता उसके सुकून भरा इत्मिनान।
अपर्णा शर्मा
Dec.23rd,25
साँझ का उत्सव
उठो, चलो, थोड़ा खुद के लिए भी जी जाओ
बाहर निकलो, थोड़ा रुबरु दुनिया से हो जाओ।
https://ae-pal.com/
जिम्मेदारी निभाते,निभाते, जीवन की साँझ आई
आओ,अब इस साँझ का उत्सव तुम मनाओ ।
अपर्णा शर्मा
Dec.9th,25
बचपन
कभी सोचता हूँ कि सबसे खूबसूरत पड़ाव है बचपन
हर सन्तान के लिए सबसे खूबसूरत आशिर्वाद है बचपन
https://ae-pal.com/
उम्र के किसी भी चरण में जब थक जाती है जिंदगी
खुल कर फिर हँसाता है,वहीं दिल में छुपा हुआ बचपन।
अपर्णा शर्मा
Nov.25th, 25
