बालक में,बचपन भी, तब तक ही कायम है
जब तक उसके सर पर, माता पिता का साया है।
परिवार में कायम रहता, उनसे संस्कार का गहना है
जब तक परिवार में, बुजुर्गों की रहती महामाया है।
https://ae-pal.com/
बिन बुजुर्गों के घर,एक रात में बदलता है
जाने का दर्द ,बच्चों को क्षण में बूढ़ा करता है।
छोड़ के नखरे, कांधा जिम्मेदारी से झुकता है
अखखड़बाज़ी पर खामोशी का पहरा होता है।
बुजुर्ग और बुजुर्गीयत जीवन में, होना महंगा है
बूढ़ा होना,हमारे वज़ूद का प्यारा सा तमगा है।
बचपन और जवानी खोकर पाया यह सम्मान है
निराश गर हुए तो जीवन का भी यह अपमान है।
https://ae-pal.com/
मन से शिशु,बुद्धि में ऊर्जा, हो जैसे तरुणाई
तन की झुर्रियां,कहे जीवन की सारी सुघड़ाई।
ऐसा ग़र हम कर पाए तो बुढ़ापा जी जाए
अपने प्रियों के मध्य अमिट छाप लगा जाए।
अपर्णा शर्मा
Nov.1st,24
