कुछ दर्द कभी नहीं मरते

चाहे अश्रु नयनों में हो सूखे
अंतर्मन के अन्तर भी हो सीले
चाहे शक्ति हो, दर्द सहने की
पर कुछ दर्द कभी नहीं मरते।
https://ae-pal.com/
मन में,दबा-छुपा कर रखे दर्द
जब तब बाहर झांका करते
कितना भी रोको,थामो इनको
पर कुछ दर्द कभी नहीं मरते।

पुरवा में जैसे हो सिहरे-सिहरे
घाव गहराते फिर से हरे-हरे
नियत तारीखों पर जीते हैं दर्द
कुछ ऐसे दर्द कभी नहीं मरते।
https://ae-pal.com/
अपनों के दूर चले जाने से 
जो आघात दिलों को दे जाते
हर दिन आते वो सपनों में अब
टूटे सपनों से अब हम डरते।
कुछ ऐसे दर्द कभी नहीं मरते।
अपर्णा शर्मा
July18th,25

कुतुबखाना

कुछ किताबें, जो समझ में न आई थी उन्हें सहेजते रहे
कुछ किताबें, जो पसंद आई, उन्हें यूहीं जमा करते रहे।
https://ae-pal.com/
ऐसे ही कुछ किताबे है ,जो यदा कदा मिलती रही तोहफे में
इस लत-ए-जमा को, कमाल-ए कुतुब खाना कह रहे। (*कुतुबखाना- library )
अपर्णा शर्मा
July 15th, 25

आया सावन

चारों ओर से धरा को घेरा
उमड़-घुमड़ जब आए मेघा
तेज हवा में,सब थर-थर कांपे
मार के फेरा, वो गए मेघा।
https://ae-pal.com/
रोज-रोज, अब खूब छकावे
गरज-गरज के,क्रोध दिखावे
कार्यों में,रोज विलंब करा कर
उड़-उड़ जावें, काले मेघा।

चतुर्मास के कोतवाल हुए
मनमर्जी से, मेहरबान हुए
कहीं सूखा, कहीं बना सैलाब
आगत का फल, लिख रहे मेघा।
https://ae-pal.com/
कहीं-कहीं खूब प्रेम उड़ेले
सागर में बदले,नदी,नाले
उफान मचाकर धरती पर
फिर कुछ न सोचें ये मेघा।
https://ae-pal.com/
‘हरेला’ की नव पौध पुकारे
धरती अंदर,नन्हा बीज़ पुकारे
त्राहि-त्राहि मचे, बिन मेघ के
बरस-बरस धरती नम करते मेघा।
(हरेला- उत्तराखंड का पर्व )
अपर्णा शर्मा
July11th,25

Blog at WordPress.com.

Up ↑