हाथ नेह के

ये हाथ बढ़े हैं अनुराग से भरे हृदय के
ये हाथ बढ़े हैं स्नेह में डूबे नयनों के
https://ae-pal.com/
ये हाथ बढ़े हैं मेरे विश्वास से भरे नेह के
थाम  भी लो,न मुस्कराओ अब तुम दूर से।
अपर्णा शर्मा
July22nd,25

कुतुबखाना

कुछ किताबें, जो समझ में न आई थी उन्हें सहेजते रहे
कुछ किताबें, जो पसंद आई, उन्हें यूहीं जमा करते रहे।
https://ae-pal.com/
ऐसे ही कुछ किताबे है ,जो यदा कदा मिलती रही तोहफे में
इस लत-ए-जमा को, कमाल-ए कुतुब खाना कह रहे। (*कुतुबखाना- library )
अपर्णा शर्मा
July 15th, 25

बोझ

हल्के ,फुल्के, भरे गुब्बारे से
जो जीवन रंगते, मधुर सपने।
https://ae-pal.com/
जाने कैसे, काँधे पे आ बैठे
बोझ सरीखा,अब खींच रहे।
अपर्णा शर्मा
July8th,25

Blog at WordPress.com.

Up ↑