स्वाधीनता

देश मेरा एक माला जैसा,जिसका हर मनका है प्यारा
याद रहे ,कोई ग़र कहीं छूट गया तो पीछे होगा देश हमारा ।
https://ae-pal.com/
प्रति वर्ष स्वाधीनता दिवस हमको यहीं बतलाता है
केवल अपने अधीन रहो, किसी के बहकावे में न आना है।
अपर्णा शर्मा
August 15th, 23

गुफ़्तगू

बिन मुलाकात होती रही मुसलसल गुफ़्तगू
https://ae-pal.com/
गज़ब खामोशी पसरी जब हुए वो रुबरु।

अपर्णा शर्मा

August8th, 23

जीस्त

मजबूरियाँ किनारे पर ठहर गई
एहसास ए सुकून जब मिला।
https://ae-pal.com/
जश्न ए बहार सी जीस्त मिल गई
वफा ए समंदर आ मिला।
(जीस्त- जिंदगी)
अपर्णा शर्मा
August 1st, 23

Blog at WordPress.com.

Up ↑