कैनवास

ए खुदा जिंदगी का कोरा कैनवास थमा कर ,तूने कूची और रंग थमा तो दिए है।
कुछ ही जो इस पर अपने मन के रंग लगाते हैं।
https://ae-pal.com/
बाकी बचे इंसान देखा देखी अपनी जिंदगी रंगते है और कुछ दबाव में कैनवास बेरंग कर देते हैं।
अपर्णा शर्मा
अप्रैल 2nd, 24

मायूस घर

किसने कहा, कि त्योहार केवल इंसान ही मनाते हैं
उनके संग संग घर के दरदीवार भी मुस्कुराते हैं
https://ae-pal.com/
त्योहार गुजरते ही,जब इंसान निकल जाते है अपनी कर्मभूमि को
मायूस घर,दूसरे त्योहार के इंतजार में, वहीं खड़े रह जाते हैं
अपर्णा शर्मा
March26th,24

सफ़र

जिंदगी का सफर,रेल के सफर सा अस्थिर होता है
https://ae-pal.com/
दोनों का सफर से ठीक पहले प्लेटफॉर्म बदल जाता है।
अपर्णा शर्मा
March19th,24

Blog at WordPress.com.

Up ↑