उम्र

उम्र क्यों बिला वज़ह मजबूर कर रही

ज़िंदगी सदा से जीने की वज़ह दे रही।

उम्र जब देखो पाबंदी की बात करती है

ज़िंदगी वहीं पुरजोश जीना सिखाती है।

https://ae-pal.com

यूँ न समझ, ए उम्र! के रुकावटें न थी रास्ते में

फिक्र को, तमाम कर गई ज़िंदगी अपनी हस्ती में।

जब अपना अक्स देखती है उम्र आईने में

उम्र शरमा जाती है, ज़िंदगी के मुस्कराने पे।

नदी सी ज़िंदगी

कभी संकरी, कभी सर्प सी रेंगती

दिखती रेतीली, बहुत ही पथरीली।

सूर्य का ताप जैसे अलंकृत हो रहा सोना

लीन न हो, आस का संकरा प्रवाह ।

कभी उफनती, सर्वस्व निगलती

भय युक्त कर, गाँव-गाँव समाती।

सब तटबंध तोड़, लील लेगा सैलाब

मानो आया प्रलय का अंतिम पड़ाव ।

https://ae-pal.com

कभी अत्यंत मौन, पेड़ों की हवा, छाँव

कल-कल करती सुख का अद्भुत राग ।

असीम शांति, यही है, हाँ! यही मेरी चाह

अनंत रंगों से सजे हैं, आज धरती आसमाँ ।

सुबह शाम, शांत, घंटियों का अनहद

पक्षियों के नाद से गुंजित उन्मत्त मन ।

कभी पुष्प सी समर्पित है मेरी बंदगी

इस नदी के रूप सी है, मेरी ज़िंदगी ।(अपर्णा शर्मा)

Blog at WordPress.com.

Up ↑