क्रिसमस



देखो! आया क्रिसमस का त्योहार
सर्दी में करता, खूब ऊर्जा का संचार।

सैंटा आता, अपने रथ पर, होके सवार
बच्चों को देता,सुन्दर,प्यारे-प्यारे उपहार।

https://ae-pal.com

पर्व पर सबकी मुरादें पूरी करने
सोई भावना को दिल में जगाने।

सबमें जीने की चाह जगाता है
सबको ही आशावान बनाता है।

आगत साल की नई सी खुशराह दिखाता है
क्रिसमस बेरंग जीवन को सुर्ख रंग जाता है।

विचारों की दुनिया

विचारों का आना जाना जीवन का प्रवाह बतलाता है
कभी स्नेह भाव से, कभी घृणा से परिचय कराता है।

माना विचारों की सात्विकता संजोए रखना सबकी बात नहीं
पर सद्विचार से पूर्ण गुणीजन का सानिध्य पाना कठिन भी नहीं।

https://ae-pal.com

विचारों की सकारात्मकता व्यक्तित्व निखारती है
जिधर से निकलो मीठी सुगंध बिखेर जाती है।

जब ऐसे ही मनसागर में भावों की लहरें उठती है
शब्दों का आकार ले,तब अपनी विचारों की दुनिया बसती है।

आसमाँ

सतत प्रार्थना यहीं कि सभी के सम्मुख हो अपना आसमाँ.
खिले,पले,बढ़े,स्वप्नों से गढ़ा सभी का रंगीन हो आसमाँ.

बचपन का मासूम कौतुहल से भरा छोटा सा आसमाँ.
खेल, खिलौने, माँ का अंक और दुलार, पिता सा प्यारा आसमाँ.

युवाओं के भविष्य के इर्द-गिर्द, उड़ानों से सजा नीला आसमाँ.
हौंसला देता, मार्ग प्रदर्शक सा,बन्द मुट्ठी में मचलता आसमाँ.

https://ae-pal.com

उम्र की साँझ में शांति, संतुष्टि के चाँद तारों से सजा आसमाँ.
हर सुख से भरा आँगन आशिर्वचन सा आसमाँ.

जिनका जीवन सब सुख से रहा सूना,तपता सा आसमाँ.
उन्हें भी जमीन देकर, संरक्षण देता चादर सा आसमाँ.

Blog at WordPress.com.

Up ↑